करण जौहर के ट्वीट के बाद ट्रेंड हुआ #ShutDownFilmCity, वरुण धवन ने दिया करारा जवाब:
मुंबई के आरे जंगल में मेट्रो के लिए पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया है। हाल फिलहाल में ही इसके कुछ फोटोज और वीडियोज भी सामने आए थे। वहीं बॉलीवुड भी इस मुद्दे पर दो हिस्सों में बंटा नजर आ रहा है। एक तरफ जहां अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार सहित कई सेलेब्स फैसले के समर्थन में हैं तो वहीं श्रद्धा कपूर और स्वरा भास्कर जैसे कई सेलेब्स इसके विरोध में। वहीं अब इस मामले में करण जौहर ने भी ट्वीट किया है।