सावधान! आ रहा है कोहरा, बन सकता है 'काल'

मुरादनगर। दिसंबर और जनवरी माह में कोहरे का प्रकोप अधिक रहता है। इससे वाहन चालकों को बड़ी परेशानी होती है। वाहन चलाते समय उनकी जान का जोखिम बढ़ जाता है। कोहरे के दौरान वाहन व अपनी जिदगी सुरक्षित रखना वाहन चालकों के लिए बड़ी चुनौती रहती है। इन्हीं दो माह में कोहरे कारण हादसे भी अधिक होते हैं 'सरकारी मशीनरी हर साल दावा करती हैं कि वह कोहरे कारण होने वाले हादसों को रोकेंगे, लेकिन यह काम केवल कागजों में ही होता है धरातल पर कुछ होता नहीं दिखता' _कोहरे-सर्दी के दस्तक देते ही वाहन चालकों के माथे पर चिता की लकीरें आने लगती हैं। सर्दी में वाहन चलाना और अचानक कोहरे से सड़क पर सामने से आने वाले वाहन से बचना अपने आप में एक चुनौती है,क्योंकि कोहरा एक ऐसी सफेद चादर होती है, जो सामने दिखाई तो देती है लेकिन चादर के पीछे वाहन चालक को कुछ नहीं दिखाई देता। सर्दी के मौसम में सैकड़ों दुर्घटनाओं की जड़ कोहरा और लापरवाही से गाड़ी चलाना मुख्य रूप से सामने आता रहा हैसुरक्षित रहने व वाहन चलाने के लिए जरूरी है कि लोग कोहरे में सड़क पर चले तो पूरी सावधानी बरतें। यहां तक कि ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन की रफ्तार पर भी अपना नियंत्रण रखें। छोटी सी सावधानी बरतने से ही चालक अपनी व दूसरों की जिदगी को सुरक्षित रख रखते हैंगौरतलब तो यह है कि सर्दी के मौसम में यदि वाहन चलाते समय हादसे से बचना है और अपनी जिदगी सुरक्षित रखनी है तो कोहरे से बचना होगा। अपने छोटे-बड़े वाहनों पर कोहरे का विनाश करने वाले उपकरणों का प्रयोग करना होगा


कोहरे से बचने के लिए उपाए की जानकारी होना बेहद जरूरी : बता दें कि दिसंबर माह शुरू हो चुका है। जनवरी माह तक कोहरा पड़ना लाजमी है। कोहरा यूं तो अभी सभी स्थानों व समय पर शुरू नहीं हुआ है, फिर भी कोहरा तड़के दिखाई देने लगा है। ऐसे में कोहरे से बचने के लिए उपाए की जानकारी होना बेहद जरूरी है।


फॉग लाइट का लें सहाराः कोहरे में वाहन चलाते समय फॉग लाइट का सहारा लें। फॉग लाइट जलाते समय हेडलाइट को बंद कर दे। ताकि दर से आने वाहन आपकी गाडी देख सके


एक्सप्रेस वे पर कोहरा बना जान का दुश्मनः मुरादनगर दिल्ली मेरठ रोड पर गांव दहाई स्थित बने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे कोहरे के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिनमें एक व्यक्ति की मौत गई थी 'जबकि अनेक लोग घायल हो चुके हैंइसमें भी ज्यादा कोहरा होने के कारण हादसे होना पाया गया था' एक्सप्रेस वे पर कोहरा अधिक होने के कारण लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे हैं एक्सप्रेस वे पर सड़क किनारे वाहन खड़े रहते घना कोहरा होने के कारण दूसरा वाहन सड़क पर खड़े वाहन में टकरा जाता जिस कारण एक भयंकर हादसा हो जाता है 'इस पर प्रशासन को ध्यान देने जरूरत है ताकि निर्दोष लोग अपनी जान न गवा सकें।


लो बीम पर रखे हेडलाइट: कोहरे में वाहन चलाते समय हेडलाइट लो बीम पर रखें। इससे चालक को देखने में आसानी होगी और सामने वाले को भी गाड़ी की सही दिशा का पता चलेगा।


स्पीड पर रखें कंट्रोलः थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी सिंह का कहना है कि कोहरे में रैश या तेज ड्राइविग न करें। गति धीमी होगी तो हादसे का डर नहीं रहेगा। ओवरटेक करने की बिलकुल भी कोशिश न करें। वाहनों की तेज । रफ्तार होने के कारण ही ज्यादातर कोहरे में सड़क हादसे होते हैं'